कारवाई न होने पर विहिप ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया

निरसा (रिपोर्ट- बी के सिंह) :-  एक समुदाय द्वारा पिछले 9 मई को रंगामाटी पंचायत के मुखिया द्वारा सरकारी भवन पर लाऊड स्पीकर लगाकर धर्म प्रचार करने के मामले में सूचना दिये जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा करवाई नही किये जाने से विहिप में रोष है. शनिवार को निरसा शिव मंदिर प्रांगण में बिहिप की एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता निरसा संयोजक संजय महतो ने की वहीं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री महेश मिश्रा ने किया.   बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि 9 मई को रंगा माटी पंचायत के मुखिया द्वारा लाउडस्पीकर लगाकर सरकारी भवन में धर्म को प्रचार के लिए के उपयोग करना गलत है इसकी शिकायत हम लोगों ने निरसा थाना सहित वरीय पदाधिकारियों को की मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुखिया आजाद अंसारी द्वारा मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी पर प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है अगर प्रशासन मामले की जांच कर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो विहिप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी मौके पर संतोष सिंह प्रकाश मंडल तरुण मंडल सदानंद गोराई परितोष मंडल सूरज मंडल भीम सिंह अनंत मंडल सौरभ विशाल एवं विधान चंद्रगोप मौजूद थे