बिजली की नई दर के लिए जनसुनवाई आज

धनबाद: बिजली के नई दर के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई बुधवार को टाउन हॉल में होगी. इसमें दर बढ़ाने को लेकर लोगों की राय ली जाएगी. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभंकर झा, रेवेन्यू जीएम डी माहापात्रा, रेवेन्यू सदस्य महेन्द्र प्रसाद, अतुल कुमार सहित अन्य सदस्य मंगलवार को धनबाद पहुंच गए हैं. बता दें कि अभी बिजली की दर रूलर के लिए 5. 75 रुपए, अर्बन 6. 25 रुपए प्रति यूनिट है. वहीं कॉमर्शियल में प्रति यूनिट 5. 75 रुपए है. इसे लेकर चैंबर प्रतिनिधि, आम उपभोक्ता, इंडस्ट्रीज ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है. जीएम हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जनसुनवाई की तैयारी पूरी कर ली गई है. 100 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें सभी लोग अपनी राय देंगे. दो साल के बाद यह जनसुनवाई की जा रही है.