कोरोना से बचाव के लिए रेलवे मंडल अस्पताल तैयार, 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड, 2 वेंटिलेटर, 35 पीपी किट से हुआ लैस

धनबाद. मंडल रेल प्रबंधक धनबाद अनिल कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश पर  धनबाद रेल मंडल का मंडल अस्पताल कोरोना वाइरस महामारी से बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.  

मंडल अस्पताल में  18 बेड का आइसोलेशन वार्ड पहले ही तैयार कर दिया गया है. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल बैरक में भी लगभग दो सौ बेड तैयार रखा गया है. तत्काल 2 वेंटिलेटर मंडल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लगाया गया है.

35 पर्सनल प्रोटेक्टिव कीट इस कार्य हेतु उपलब्ध है. 280 ऐसे कीट और उपलब्ध कराया गया है तथा 500 और मंगाने हेतु मुख्यालय को लिखा गया है. मंडल अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध है.

इसके अतिरिक्त मंडल के 45 साधारण सवारी डिब्बों को भी आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है.

विदित हो कि मंडल अस्पताल के फिजिशियन डा. शिशिर शर्मा को पहले ही राज्य सरकार द्वारा इस कोरोना वाइरस महामारी से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है एवं उन्होंने अपने अस्पताल में सभी को उस जानकारी से अवगत कराया था.