कुलपति का निर्देश, पढ़ाई बाधित न हो ऑन लाइन पढ़ाई की ब्यवस्था की जाय

निरसा(रिपोर्ट- बी के सिंह) :- कोरोना वायरस से भयाक्रांत देश ही नही पूरे विश्व के 197 देश दहशत में है. महामारी से बचाव में घर से निकलना बन्द है. पीएम मोदी जी भी घर मे ही रहने की जनता से अपील कर चुके है उसका असर भी दिखने लगा है. स्कूल कालेज भी बन्द है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. ऐसे हालात में पढ़ाई बाधित न हो ऑन लाइन पढ़ाई की ब्यबस्था की गई है. बच्चे घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केएसजीएम कालेज निरसा के प्रचार्य एम पी राय ने कहा है कि   आज सभी कॉलेजों के प्रचायों के साथ विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजनी श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम  से वार्ता हुई  जिसमे छात्रों की समस्या से अवगत कराया गया. कुलपति ने ऑन लाइन पढ़ाई की अपनी सहमति दे दी है. कुलपति के अनुसार  सभी सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम की क्लास  एवं सारी सामग्री उपलब्ध करा दी जाए! लॉक डाउन के हटते ही सभी परीक्षाएं ली जाएगी, कुलपति के आदेश पर प्रचार्य एम. पी. राय ने सभी विभागाध्यक्ष(HOD) को आदेश निर्गत कर जल्द से जल्द ऑनलाइन में सभी छात्र-छात्राओं को विषय वार ऑनलाइन क्लास एवं पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया. अब सभी छात्र छात्राएं कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर अपने विभागाध्यक्ष से संपर्क कर अपने-अपने सामग्री ले सकते हैं सभी विभागाध्यक्ष(HOD) का मोबाइल नंबर वेबसाइट पर दे दिया गया है. उक्त जानकारी केएसजींएम कालेज के प्राचार्य एमपी राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.