बीमार लोगों के जीवन मे नया सवेरा ला रहे रवि,निशुल्क दवा का कर रहे वितरण

गोमो : इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर चल रहे देश व्यापी लॉक डाउन के दौरान लोग जरूरत मंद लोगों के बीच भोजन,मास्क आदि का वितरण कर रहे है या यूं कहें कि लोग अपने अनुसार जरूरतमंद लोगों को अपनी सेवा दे रहे है.

इसी क्रम में जरूरतमंद लोगों के बीच वैसे लोग जिन्हें दवा की जरूरत है और उनके पास पैसे नही है. इस स्थिति में आजादनगर स्थित अनिल मेडिकल के संचालक रवि वर्णवाल पिछले कई दिनों से लॉक डाउन में अपनी सेवा दे रहे है चाहे वह गोमो का कोई भी कोना हो रवि वर्णवाल को इसकी सूचना मिलने भर की देर रहती है लेकिन उन्हें दवा पहुंचाने में देर नही होती है.

इसी क्रम में वह आज विशुनपुर गांव में पहुंचे जहां एक असहाय महिला को निशुल्क दवा उपलब्ध कराया. इसके पूर्व भी उन्होंने सुभाषनगर, पुराना बाजार,लोको बाजार,नया बाजार में जरूरत मंद लोगों को निशुल्क दवा देकर  सेवा की है.

रवि वर्णवाल ने कहा कि गोमो में जरुरतमंद लोगों को घर मे जाकर दवा देने का काम किया जा रहा है.