सड़को पर निकले गाड़ियों को किया गया सेनेटाइज

धनबाद: कोरोना का कहर चारों ओर फैला हुआ है इसको लेकर सभी जगह जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. इस क्रम में आज सड़कों पर जरूरी काम से निकले लोगों के गाड़ियों को भी सेनेटराइज किया गया.

आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान बहुत कम गाड़ियां सड़कों पर दिख रही है लेकिन जरूरी कामों के लिए लोगों को कुछ देर के लिए निकलने की छूट जिला प्रशासन के द्वारा दी गई है. इसी दरम्यान आज गाड़ियों को सीनेटराइज करने का काम किया गया.

कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में नगर निगम के द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ब्लीचिंग पाउडर डालकर, ब्लीच वाटर बनाकर सड़कों, नालियों, गलियों आदि जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है.

दूसरी तरफ कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई पड़ने पर सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती करने के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. यहां भी प्रत्येक दिन कर्मचारियों के द्वारा वार्ड की साफ-सफाई और सैनिटाइज करने का काम कर्मचारियों के द्वारा की जा रही है.