धनबाद में गणतंत्र दिवस की धूम, उपायुक्त और एसएसपी ने तिरंगे को दी सलामी, झांकियों ने मोहा मन

धनबाद. धनबाद समेत देश भर में आज गणतंत्र दिवस की धूम है. सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों सहित अन्य जगहों पर इस 71वे गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई.

गोल्फ ग्राउंड में इस अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. उपायुक्त अमित कुमार ने यहाँ झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले सभी प्लाटून ने परेड किया. उपायुक्त ने सभी परेड का निरिक्षण किया.

परेड में डीएपी के दो, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर के 2, भारतीय स्काउट एंड गाइड के 2, सीआईएसएफ जूनियर एवं सीनियर के 2 तथा जेएपी, आरपीएसएफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के 1 - 1 प्लाटून ने हिस्सा लिया.  

किड्स गार्डन झरिया की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान और बैण्ड में हिस्सा लिया. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में पूर्वाह्न 9:00 बजे ध्वजारोहण के साथ आरंभ हुआ. इस अवसर पर हर वर्ष की भांति जिला उद्योग केंद्र, उत्पाद विभाग, टाटा स्टील, बीसीसीएल, जिला शिक्षा अधीक्षक, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी, आईसीडीएस, जन संपर्क विभाग, डीआरडीए, कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई.

मंच का संचालन पीजीटी प्लस टू हाई स्कूल टुंडी के घनश्याम दुबे और पीजीटी झरिया राज प्ल्स टू स्कूल इमेली बासु ने किया. इस समारोह को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने जिले हुए अबतक के विकास कार्यो की उपलब्धियां गिनाई साथ ही आगे की कार्य योजना पर भी व्यापक रूप से प्रकाश डाला