निरसा- पुलिस के लिये सरदर्द बना शातिर मुख्य सरगना सूरज ठठेरा सहित आठ गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

रिपोर्ट- बी के सिंह

निरसा:-  एसएसपी के निर्देश पर निरसा अनुमंडल पुलिस अधिकारी एसडीपीओ विजय कु कुशवाहा के नेतृत्व में गठित टीम ने ट्रांसफॉर्मर, केबल विद्युत तार, मोटरपंप के  लुट के मुख्य सरगना सूरज ठठेरा सहित आठ लोंगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के ट्रांसफॉर्मर, ताम्बा व अलमुनियम तार, लोहे का चदरा सहित एक भेन जप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल किया है.  

अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ विजय कु कुशवाहा ने निरसा थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुये कहा कि एसएसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, एसआई सन्तोष कुमार, सुनील कु चौधरी, देवीदास मुर्मू  ए एसआई अखिलेश सिंह, रणधीर सिंह,भावेश यादव, सिपाही धनन्जय कुमार सिंह, सामिल है ने एक योजना बनाकर लुटेरों के मुख्य सरगना सूरज ठठेरा,धीरज कु साव, राजकुमार ठठेरा तीनो चिरकुंडा का रहने वाला है को निरसा से गिरफ्तार किया. तीन लुटेरे सोनू खान,रामजी उर्फ धीरज, एवम रमेश रजक को कल चिरकुंडा से गिरफ्तार कर कल ही जेल भेज दिया गया जबकि दो अन्य इसके सहयोगी पुलिस के दबाव में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. एसडीपीओ श्री कुशवाहा ने बताया कि अबतक आठ गिरफ्तार किये गये है जबकि लूट कांड में दर्जन भर अपराधियों की तलाश जारी है. उन्होंने ने कहा कि मुख्य सरगना सूरज ठठेरा ने 294/19,207/19, निरसा थाना कांड एवम चिरकुंडा थाना कांड संख्या 239/ 19 के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है   . उसके स्वीकारोक्ति बयान पर छापेमारी की गई तो उसके घर और गोदाम से ताम्बा तार 19 किलो, लोहे का चदरा 9 किलो, कॉपर का रिंग दो किलो, सफेद रंग का पिकअप भेन न0 जेएच 10 आर 9833 बरामद किया गया.   एसडीपीओ ने आगे बताया कि निरसा चिरकुंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में लूट के वारदात में सूरज ठठेरा के ही गिरोह का हाँथ उभर कर सामने आया. इस गिरोह के दर्जन भर लोग शामिल है जिनकी तलास पुलिस सरगर्मी से कर रही है वे भी जल्द गिरफ्तार कर लिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि उक्त अपराधियों की गिरतारी पुलिस के लिये एक बड़ी उपलब्धि है.