चिरकुंडा- चोरो की बड़ी गैंग को पुलिस ने दबोचा, बड़े बड़े घटना को देते थे अंजाम

रिपोर्ट- बंटी झा

चिरकुंडा:- चिरकुंडा थाना क्षेत्र मे लागातार बढ रही विद्युत विभाग के केबल चोरी की घटनाऔ का उद्भेदन शनिवार को निरसा अंनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुशवाहा ने किया ट्रेस कान्फ्रेन्स कर कुशवाहा ने बताया कि एक ऐसे गैंग को पुलिस पकडी है जो गैग का फरगना सुरज ठठेरा सोनारडंगाल निवासी है और ये चोरी के केबल लोहा की खरिदारी करता है ये गैग क्षेत्र के बंद पडे कारखानो से लोहा तम्बा पितलसहित बिद्युत विभाग के केबल को अपने गोदाम मे लेकर एलमुनियम निकालने का कार्य करते थे पुलिस को इनकी सभी करतुतो की विडियो हाथ लगी जिसके आधार पर पुलिस मामले की गंभिरता से ली औरसोनू उर्फ भारी को बुलाकर मामले की जानकारी हासिल की सोनू के फर्द बयान के आधार पर बाबू खान छोटू उर्फ इसराफिल शिवली बाडी निवासी रमेश रजक महुलडंगाल निवासी सुरज साव तीननंबर चढायी निवासी टेनी कुशडंगाल निवासी सभी का एक ग्रुप है जो क्षेत्र के तालडंगा हाउसिग कलोनी,लायकपाडा,आदी क्षेत्रो मे चोरी का कार्य करते है माल को सुरज ठठेरा के गोदाम मे खपाते है जिसमे पुलिस सोनू उर्फ भारी,रमेश रजक सुरज साव को हिरासत मे ली है वही बाबू खान व छोटू उर्फ इसराफिल कुमारधुबी थाना कांड मे आर्म्स एक्ट के तहज जेल जा चुके है !विजय कुशवाहा ने बताया कि ये लोग का साफ्ट  कार्य क्षेत्र बंद कारखाने व इसीएल बीसीसीएल के मोटर पंप तथा केबल रहता है सोनू के निनानदेही पर सुरज ठठेरा के गोदाम से दस केजी अलमुनियम तार जो केबल गलाकर निकाला गया तथा कवर केवल 25मिटर बरामद की गयी है छापेमारी टीम मे एसडीपीऔ विजय कुशवाहा, चिरकुंडा इन्सपेक्टर प्रभात कुमार सिह,सालो हेम्ब्रम,दिलिप सिह, आदित्य नायक सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.