एसडीएम ने अवैध बालू से लदे 6 गाड़ी को किया जब्त

धनबाद: SDM सुरेंद्र कुमार के  नेतृत्व में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ शुक्रवार की सुबह बड़ी कार्यवाई हुई. जिसमे बालू लदे एक हाइवा एवं छह 407 जब्त को जब्त कर खनन विभाग एवं स्थानीय सरायढेला थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. इसके साथ ही SDM ने बालू  के अवैध स्टॉक पर पर भी दबिश दी  एवं वहां भारी मात्रा में बालू जब्त कर जांच के आदेश खनन निरीक्षक को दिया.

छापेमारी के दौरान कई अवैध बालू लदे वाहन भागने में सफल रहें. SDM ने माइनिंग निरीक्षक एवं स्थानीय थाना को सबों पर  कार्यवाई का निर्देश दिया है.

मीडिया से बात करते हुए SDM ने बताया कि बार बार आम लोगों की यह शिकायत आ रही थी कि जिले में ऊंचे कीमत पर बालू बेची जा रही है. बगैर चालान के मिलने वाले बालू की आसमान छूती कीमतों की शिकायत आने पर ही आज यह कार्रवाई की गई है.  

उन्होंने कहा कि वैध तरीके से बालू के कारोबार में कोई रोक नहीं है लेकिन अवैध कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.