एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी की छात्रा सुप्रिती रक्षित बनी जिले की सेकेंड टॉपर, सुरज कुमार पांचवे स्थान पर

सिंदरी ( सतीश मिश्रा ) : एस. पी. एम. इंटर कॉलेज सिंदरी से कामर्स में 402 अंक प्राप्त कर जिले में सेकेंड टॉपर बनी सुप्रिती रक्षित स्नातक करने के बाद बैंक में पी. ओ. बनना चाहती है. सुप्रिती के पिता नेपाल रक्षित छोटे से मिठाई की दुकान चलाते हैं. सुप्रिती की बड़ी बहन सुजाता सिंदरी कालेज सिंदरी में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जबकि छोटा भाई शुभम सातवें क्लास में पढ़ता है. सुप्रिती फिलहाल माँ पापिया रक्षित के साथ दिल्ली में है.

एस. पी. एम. इंटर कॉलेज सिंदरी के इंटर साइंस में 401 अंक प्राप्त कर सुरज कुमार ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. भाकोकोलि के सेवा निवृत्त कर्मी आनंदी साव का पुत्र सुरज कुमार डाक्टर बनना चाहता है. सुरज कुमार के चार बहन और तीन भाई है. सुरज कुमार जोड़ापोखर में रहता है.