संजीव सिंह ने फिर मांगी जमानत, सुनवाई कल

धनबाद: अपने चचेरे भाई सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह ने फिर कोर्ट से जमानत की मांग की है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 अखिलेश कुमार के कोर्ट में संजीव सिंह की ओर से चौथी बार जमानत की अर्जी दाखिल की गई है.

संजीव पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं और जेल से उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इससे पूर्व तीन बार संजीव की जमानत अर्जी निचली अदालत से खारिज हो चुकी है. इस बार संजीव ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत की मांग की है. कोर्ट में संजीव सिंह की जमानत की अर्जी पर 15 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. कोर्ट में दाखिल संजीव सिंह की ओर से जमानत की अर्जी में कहा गया है कि पिछले छह वर्षों से वह रांची होटवार जेल से लेकर धनबाद मंडल कारा में रहे हैं. उनका स्वास्थ्य निरंतर गिरता जा रहा है और वह कई बीमारियों के शिकार हो चुके हैं. उनका इलाज न्यायिक हिरासत में रहते हुए सरकारी अस्पतालों में कराया नहीं जा सकता है. उन्हें उच्च श्रेणी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है. संजीव की ओर से जमानत अर्जी में पांच मुख्य बिंदु पर जमानत देने की मांग की गई है. संजीव की जमानत अर्जी पूर्व में उच्च न्यायालय की ओर से भी खारिज हो चुकी है.