पाठशाला की नई पहल, जरूरतमंद महिलाओं को दिया निशुल्क सिलाई मशीन

धनबाद. पाठशाला अपने मिशन रक्षा कवच के अंतर्गत 1,00,000 मास्क बांटने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सैकड़ों महिलाओं द्वारा प्रतिदिन हजारों की संख्या में मास्क मनाई जा रही है l पाठशाला ने आज उन महिलाओं को भी इस मिशन से जोड़ना प्रारंभ किया है जिनके पास सिलाई का हुनर तो है पर सिलाई मशीन नहीं है l

आज पाठशाला ने सोनारडीह, जेलगढ़ा में सिलाई मशीन का वितरण कर इस कार्य को आगे बढ़ाया. सिलाई मशीन वितरण के समय किस्मत ऋषि, गोपाल कुमार और पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा मौजूद रहे l

सिलाई मशीन से ना केवल मास्क बनाए जाएंगे बल्कि उन सभी महिलाओं को एक रोजगार का साधन भी मुहैया होगा जिससे वह अपनी आजीविका घर बैठे चला सकते हैं l सिलाई मशीन देने की बस एक ही शर्त है कि जिन्हें भी सिलाई मशीन मिलेगी उनसे एक हजार मास्क बना कर देना होगा जिसके लिए पाठशाला कपड़े और धागा भी मुहैया कराएगी l

श्री वर्मा ने बताया कि यह एक अपने आप में बेहद सार्थक प्रयास है और इस तरह के प्रयासों को बड़े स्तर तक बढ़ाना चाहिए l

बता दे कि अब तक पाठशाला ने इस कोरोना महामारी में पांच लाख लोगों तक भोजन और एक लाख लोगों तक साबुन, सैनिटाइजर और मास्क  पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया है जिसकी सराहना जिला उपायुक्त से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारीगण और संस्थान कर चुकी है l

पाठशाला एक निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था ने जहां पर पिछले 5 वर्षों में 500 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर शिक्षित किया जा रहा है इसके संस्थापक देव कुमार वर्मा बीसीसीएल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है l