जिले के कई इंस्पेक्टर इधर उधर, सुभाष को निरसा की कमान

धनबाद. धनबाद एसएसपी ने जिले के कई पुलिस निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. कतरास सर्किल के पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह को निरसा की थानेदारी मिली है. उनके स्थान पर भिखारी राम को कतरास  सर्किल की जिम्मेदारी सौँपी गयी है.

केंदुआ थाना की जिम्मेवारी बिनोद उरांव के जिम्मे गयी है. केंदुआ के सुधीर प्रसाद को गोविंदपुर अंचल के इंस्पेक्टर बनाया गया है. सीसीआर के देवेंद्र वर्मा को टुंडी सर्किल की कमान सौंपी गई है.  

पुलिस केंद्र के योगेंद्र पासवान को चिरकुंडा भेजा गया है. चिरकुंडा और गोविंदपुर खाली चल रहा था. चिरकुंडा इंस्पेक्टर का असामयिक निधन हो गया था.

मालूम हो कि धनबाद में इंस्पेक्टर के 37 पद स्वीकृत हैं जिसके विरुद्ध 35 कार्यरत बल हैं. जिला में 10 सर्किल हैं और कई इंस्पेक्टर थाना,जबकि साइबर में चार इंस्पेक्टर तैनात हैं.