झरिया में कल से सुबह छ: से शाम तक पांच बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

झरिया: झरिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर झरिया के समस्त व्यवसायी संगठनों ने आपसी सहमति से दूरभाष पर वार्ता कर के ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव हेतु निर्णय किया है. मंगलवार से झरिया के समस्त प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से संध्या 5 तक ही खुलेंगे. अति आवश्यक सेवा इस पाबंदी से मुक्त रहेगी. संगठन के तमाम अधिकारी ने संक्रमण से सुरक्षा को लेकर सभी भाइयों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें एवं पूर्ण सचेत रहते हुए लोगों को भी जागरूक करें.

इन संगठनों ने दी है अपनी सहमति 

जिन संगठनों ने सहमति प्रदान की है, उनमें झरिया चेंबर के अमित साहू, स्वरूप मंडल, सचिन बालन, खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के उपेंद्र गुप्ता, नरेश अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, रेडीमेड वस्त्र के श्याम केसरी, हेमंत जयसवाल, सोना चांदी संघ  से रघुवीर गोयल, मनोज बर्मन, सत्यनारायण भोजगडिया, रफी नमकीन संघ से नितिन गुप्ता, श्रीकांत अम्बष्ठ, अशोक वर्णवाल, खुदरा सब्जी फल विक्रेता संघ से अनूप साव, बलराज गुप्ता, भागो साव, हटिया से अनिल साव, बॉबी साव, अवध साव, जितेंद्र साव, जूता चप्पल संघ से पप्पू मल्होत्रा, राजेश श्रीवास्तव, पंकज मपारा आदि हैं.