श्रीराम सेना के सदस्य ने माता के पुण्यतिथि पर लालमणि वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को कराया भोजन

धनबाद. श्रीराम सेना संगठन के सदस्य निशांत सिंह के माताजी स्व बाला देवी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर लालमणि वृद्धा आश्रम धनबाद में उन्होंने अपने परिवार से वंचित बुजुर्गों को भोजन कराया और फल वितरित किया. उन्होंने आगे भी इनकी सेवा करने का प्रण लिया.

निशांत सिंह ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से ऐसे वृद्ध और असहाय  लोगों के सेवाओं में लगे विभिन्न आश्रमों एवं संस्थाओं को मदद के लिए आगे आने के लिए आग्रह किया है ताकि कोई भी वृद्ध माता-पिता अपने आप को असहाय व वंचित ना समझे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीराम सेना संगठन के अंबुज सिंह, अभिराज सिंह, समीर सिंह, सोनु सिंह, शिवम् सिंह और आसित सिंह मौजूद रहे.