संयुक्त छापामारी में छह टन स्टीम कोयला जप्त

निरसा(बी के सिंह) :-  सीआईएसएफ व ईसीएल सुरक्षा कर्मियों के संयुक्त छापामारी में छह टन स्टीम कोयला जप्त किया गया. जप्त कोयले को ईसीएल के हरियाजाम कोलियरी को सुपुर्द किया गया.  

सीआईएसएफ के बैजना कैम्प इंचार्ज विक्रांत कुमार ने सिटी लाइव को जानकारी देते हुये कहा कि कापासारा ओसीपी क्षेत्र में छापामार कर छह टन स्टीम कोयला जप्त किया. उन्होंने कहा कि ओसीपी से चुराया गया कोयला इकठ्ठा कर बोडियों में भर कर गंतब्य स्थान को  पहुंचाने के लिये रखा हुआ था कि जानकारी पर छापेमारी की गई इस छापामारी में ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे.