सरस मेला में उपलब्ध सोलर साईकिल सिंचाई पंप बना आकर्षण का केंद्र

धनबाद. गोल्फ ग्राउंड में आयोजित नौ दिवसीय आजीविका सरस मेला में उपलब्ध सोलर साईकिल सिंचाई पंप लोगो को लुभा रही है. इसकी बनावट भी इस तरह से है कि लोग खुद व खुद इस ओर खिंचे चले आते है. बिल्कुल ठेले की तरह दिखने वाली यह सोलर साईकिल सिंचाई पंप खेतो में आसानी से पहुँच कर किसानों को उनके द्वारा उपजाए फसलो की सिंचाई में मदद करेगा. इसकी कीमत 45700 रु है. सोलर पावर के माध्यम से 160 वोल्ट की 0.5 एचपी की टुलू पंप आसानी से चल सकता है. कोयलांचल ट्रेडिंग फर्म इस उत्पाद को बनाती है. यह धनबाद की ही फर्म है.इसके प्रोपराइटर नयन लिखमनिया ने बताया इस उत्पाद का काफी फायदा किसानों को अपनी फसल की सिंचाई में मिल रहा है. अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा उत्पाद बनाकर बिक्री की जा चुकी है. धनबाद के अलावे पाकुड़, रांची, गोड्डा आदि क्षेत्र में भी किसानों की तरफ से इसकी मांग बढ़ी है. उन्होंने बताया इसे बनाने में 38 से 39 हजार की लागत आती है. इसे बनाकर तैयार करने में तीन से चार दिनों का समय लगता है. उन्होंने बताया टुलू पंप को ध्यान में रखते हुए इस उत्पाद को तैयार किया गया है. वारि कंपनी से सोलर सिस्टम लेकर उसे साईकिल के ढांचे में एसेम्बल किया जाता है. इसमें ट्यूबलेस टायर लगाया जाता है जिससे कि खेतो में इसे ले जाने पर पंक्चर होने की समस्या नही रहती है.

सोलर जलमीनार भी तैयार करती है यह फर्म : 

नयन ने बताया उनका यह कोयलांचल ट्रेडिंग फर्म सोलर साईकिल सिंचाई पंप के अलावे सोलर जलमीनार भी बनाती है. 3 लाख 19 हजार की लागत से जलमीनार को तैयार किया जाता है. जिसकी केपेसिटी 2 हजार लीटर पानी स्टोर करने की है. इस सिस्टम में बोरिंग से मोटर के द्वारा पानी को टंकी तक पहुँचाया जाता है. सोलर 960 वोल्ट की पावर सप्लाई करती है. जिससे 1 एचपी का मोटर संचालित होता है. उन्होंने बताया वर्तमान में राज्य सरकार से मिलकर धनबाद, पाकुड़ में इस सिस्टम को स्थापित किया जा रहा है. धनबाद के बलियापुर में 70 से 80 निरसा क्षेत्र में 10 से 12 कलियासोल में करीब 15 ऐसे जलमीनार स्थापित किये गए है.