स्वामी अग्निवेश जी का निधन आर्य समाज के लिये अपूरणीय क्षति है : हरहर आर्य

निरसा(बी के सिंह) :-स्वामी अग्निवेश जी के निधन पर आर्य समाज ने गहरा दुख ब्यक्त किया है. उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई तथा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. आर्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष  हरहर आर्य ने अपने उदगार में कहा कि 
आर्य समाज के क्रांतिकारी नेता आर्य सन्यासी पूज्य स्वामी अग्निवेश जी का  निधन हो गया. स्वामी जी का निधन आर्य समाज सहित पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. स्वामी जी 81 वर्ष के भगवाधारी क्रांतिकारी आर्य समाजी थे. उन्होंने झारखंड प्रदेश के जिला-पलामू में बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के लिए महाश्वेता देवी के साथ लड़ाई लड़ी थी. वे मुखर रहे और इसकी कई बार कीमत भी चुकाई. उनकी बातें कभी असहज कर देती थीं,शायद वे दूसरे भगवाधारियों की तरह नहीं थे.   उनका अंतिम संस्कार वैदिक रीति से अग्निलोक आश्रम, बहलपा जिला गुरुग्राम में 4 बजे सम्पन्न हुआ. हरहर ने आगे कहा कि   बैजना आर्य गुरूकुल के उद्धघाटन कार्यक्रम में स्व आचार्य आने की इच्छा प्रकट किया थे जो सम्भव नही हो सका.     लॉक  डाउन के बाद  गुरूकुल आने का योजना बनाई थी लेकिन ईश्वर की मर्जी  कुछ ओर ही था. निरसा में आर्य कन्या महाविद्यालय खोलने को लेकर हर तरह का मदद देने का उन्होंने आस्वाशन दिया था.
 उक्त अवसर पर शंकर कुमार, राजेश, बदल कुमार सहित आर्य समाज के अन्य लोग  उपस्थित थे.