गुरूद्वारा मोड़ पर स्वस्तिक रेस्टोरेंट उद्घाटन विधायक इंद्रजीत महतो द्वारा.

सिंदरी 17 अक्टूबर : सिन्दरी के गुरुद्वारा मोड़ स्थित स्वस्तिक रेस्टोरेंट का उद्धघाटन सिन्दरी के लोकप्रिय विधायक इंद्रजीत महतो ने एवम पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष तारा देवी ने फीता काट कर किया. वही रेस्टोरेंट संचाकल परितोष कुमार ने विधायक को पुष्पगुच्छ एवम अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया.

मौके पर विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा कि यहाँ स्वस्तिक रेस्टोरेंट का उद्धघाटन हुआ है और हम इसकी उज्ज्वल भविष्य का कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई देता हूँ.

संचाकल परितोष कुमार में कहा कि हमारे यहां सभी तरह का फ़ास्ट फ़ूड एवम लन्च और डिनर आदि का सम्पूर्ण व्यवस्था है, वो भी उचित मूल्य पर साथ ही यह फैमली  के लिए उपयुक्त रेस्टोरेंट है.

 कार्यक्रम में भाजपा नेता सचिव दीपक कुमार दीपू, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, पवन शर्मा, पारितोष कुमार, मनोज मिश्रा, चंद्र मोहन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, आई एम सिंह, मुन्ना सिंह, प्रमुख सिंह, गणेश महोतो, भाजपा नेत्री धनबाद बॉबी पांडे, उमेश कुमार, अरविंद पाठक, पंकज, अनुष्का शर्मा, कुमार महतो, अरविंद सिंह,  प्रमोद, संजय महतो, मिंटू साहू, मंटू रवानी, बीरांची, नारायण सिंह, मुखिया मोतीलाल भवानी, अजीत महतो, रमेश महतो, राजेश ओझा, राजेश रजक, दीपू लाला, मनोज मिश्रा,   मुन्ना कुमार,  नागी मैडम, प्रकाश बावरी, राकेश तिवारी,   मुक्तेश्वर मुक्तेश्वर महतो, रंजना शर्मा आदि शामिल हुए.