टाटा डीएवी के नाबालिग छात्र ने बहन के दुपट्टे से लगाई फांसी, पिता से मांगी थी बाइक

कतरास. टाटा डीएवी के 12 वीं के छात्र सूरज कुमार ने बहन के दुपट्टे से फांसी लगा ली. मृतक टाटा सिजुआ 1 नंबर कॉलोनी निवासी टाटा कर्मी रतन राम का पुत्र था. सूरज दो भाई व तीन बहन है. बताया जाता है कि वह सुबह स्टेडियम से प्रैक्टिस कर घर आया और अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.  

सूत्रों की माने तो उसने कुछ दिन पूर्व पिता से बाइक की मांग की थी. पिता ने स्थिति खराब रहने तथा सूरज के नाबालिग होने की बात कह उन्होंने बाइक के बजाय साईकल दिलाने की बात कही थी. आत्महत्या को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पंहुच शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. घटना की जानकारी पाकर काफी संख्या में स्थानीय लोग सहित यूनियन नेता, कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक व सहपाठी पंहुचे.