9 दिवसीय महारूद्र हवनात्मक महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ

निरसा(बंटी झा) : श्री श्री 108 महारूद्र हवनात्मक महायज्ञ को लेकर सोमवार को मुगमा शिवडंगाल से कलश यात्रा निकाली गई. जिमसें 251कलशों में जल भरकर कन्या व महिला श्रद्धालुओं ने खुदिया नदी लतीबाबू पुल के तरफ से कलश में जल भर कर जय श्री राम, जय श्री राम नारे लगाते हुए मुगमा शिवडंगाल के सार्वजनिक शिव मंदिर में पहुंचे. बनारस से आए श्री बांके बिहारी महराज जी ने बताया कि 9 दिवसीय महारूद्र हवनात्मक महायज्ञ आज सुबह कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारम्भ हुआ है. सुबह से पुजा पाठ होगी और शाम 5 बजे से आरती. 24 जनवरी को भंडारा प्रसाद के साथ यज्ञ की समापन की जाएगी. श्री बाके महराज ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं महायज्ञ में शामिल होने का अपील किया है.