निरसा में डीडीसी ने की बैठक, कहा कि मनरेगा योजना के तहत बेहतर ठंग से उच्च कोटि की खेती व बागवानी के लिये सरकार मदद करेगी

निरसा(बी के सिंह) :- डीडीसी बालकिसुन मुंडा ने  निरसा प्रखण्ड सभागार में अधिकारियों,सखी मित्र बागवानी लाभुक,पंचायत रोजगार सेवक के साथ बैठक कर जानकारी दी कि सरकार मनरेगा योजना के तहत सभी लाभुकों को सरकारी मदद के साथ कृषकों को बागवानी की उच्च तकनीकी द्वारा खेती करना भी सिखाएगी. उन्होंने कहा कि एक एकड़ जमीन पर 112 आम के पेड़ लगाए जाएंगे जिससे फसल को कोई भी जीव जंतु नुकसान नहीं पहुंचा सके. कृषक अपने निजी जमीन पर भी  बागवानी योजना का लाभ उठा सकते हैं. बैठक में मौजूद कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन कुमार ने कृषिको द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप खेती के लिए जमीन को टच कटिंग कराएं ताकि फसल का भी नुकसान ना हो और जरूरत के अनुसार फसलों को पानी मिलता रहे . सरकार किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए पेड़ खाद यूरिया के साथ-साथ किसानों को खेती की नई तकनीक सिखाई जाएगी और बाजार में बिक्री की भी सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी. मौके पर जेई गौतम दक्ष जितेंद्र कुमार  सहित अन्य मौजूद थे.