पोलटेक्निक छात्रों ने मिलकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

सिंदरी 29 जून (सतीश चंद्र मिश्र) : राजकीय पोलटेक्निक के छात्रों ने माननीय शिक्षा मंत्री श्री जग्गन्नाथ  महतो जी से मिलकर बात करते हुआ राजकीय  पॉलिटेक्निक  भागा, धनबाद के फाइनल ईयर के डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे फूड टेक्नोलॉजी की छात्रा ने शिक्षा मंत्री जी को आबेदन सौंपते हुए उनकी समकच्छ ये बात रखी गयी की डिप्लोमा लेवल पे फूड टेक्नोलॉजी  की नियोजन हेतु उनके योग्य   रिक्तिया पदों को  निकलने हेतु अपने इस्तर पर हर संभव कोशिस करे. तो मंत्री जी ने कैसे क्या करना है ये उचित रूप से बताते हुए कहा हम अपने तरफ से हर सम्बभ कोशिस करंगे कहते  हुए छात्रों को लेटर रिसीविंग  रिसीप्ट प्रदान करते हुए उसमे मौके पे  उपस्थित छात्र शंखदीप मुख़र्जी, सौरव कुमार, सुभम राठौर और अर्जुन सिंह.  

हालांकि सरकार द्वारा 10 साल बाद  फिर से 2017 से  राजकीय पॉलिटेक्निक भागा, धनबाद मे डिप्लोमा इस्तर पे फूड  टेक्नोलॉजी  की पढ़ाई शुरू हो गयी है, झारखण्ड का  एक मात्र गवर्नमेंट कॉलेज जहाँ से  डिप्लोमा इन फ़ूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होती है.