जन अधिकार मंच को कोविद -19 मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मनित किया गया.

सिंदरी 29 जून(सतीश चंद्र मिश्र) : इंडियन मीडिया काउंसिल के द्वारा कोरोना काल के दौरान मानव सेवा मे बढ चढकर योगदान देने के लिए जन अधिकार मंच सहित अध्यक्ष रंजीत कुमार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. लॉकडाउन वन के शुरुआत से  27 मार्च से लगातार एक महीने तक फुड पैकेट्स गरीब एवं जरूरतमंदो को मंच के स्वयंसेवको  द्वारा बांटना प्रारंभ किया गया, जिसकी शुरुआत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत सिन्हा  एवं सिन्दरी पुलिस निरीक्षक राज कपूर के द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी. मंच के सदस्यो ने क्षेत्र मे सूखा राशन भी जरूरतमंदो के बीच बांटा.  

लॉकडाउन के विकट परिस्थिति मे मंच के सदस्यो ने  रक्त संकट से जूझ रहे मरीजो को रक्तदान कर जीवन देने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया.   कार्यक्रम के आयोजक कोयलांचल लाइव थे. मौके पर आई एम सी के  झारखंड राज्य अध्यक्ष पवन शर्मा एवं उनके सहयोगी मौजूद थे. मंच के देवनंदन सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, प्रभाकर मिश्रा, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रवीण ओझा, लाल मोहन सिंह, इकबाल, अभिषेक तिवारी आदि भी कार्यक्रम मे उपस्थित थे.