फेनी का असर मौसम हुआ सुहाना

रिपोर्ट, बंटी झा

कुमारधुबी : बंगाल की खाड़ी से उठा भीषण चक्रवती तूफान फेनी का असर कोयलांचल के निरसा क्षेत्रो में देखने को मिला.   शुक्रवार दोपहर के बाद झमाझम बारिश हो रही है. मौसम सुहाना हुआ. इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत तो मिली है लेकिन निरसा क्षेत्र के कुमारधुबी, चिरकुंडा, मैथन, पंचेत में सड़कों पर सन्नाटा दिखा गया. वही कुमारधुबी बाज़ार में दुकानें तो खुली रही जबकि बाज़ार शांत दिखा. वही सब्जी विक्रता व दुकानदारो का कहना है की फेनी तूफ़ान के कारण शायद लोग घर से बाहर नही निकले रहे है और हल्की बारिश में बाजार की स्थिति बहुत ही खराब हो जाती है जगह जगह जल जमाव व किचड़ हो जाती है जिसके चलते भी लोग इस तरह के मौसम में घर से नही निकलते है. जबकि मौसम बदलने से भीषण गर्मी तप्ति धूप से भी राहत मिली है. हालांकि माैसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बच्चों के स्कूल तो पहले ही बंद कर दिए गए थे.