सिंदरी में भी कोराना का छा रहा प्रकोप .

सिंदरी  २६ जुलाई : शहरपुरा बाजार के कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र के पोजिटिव पाए जाने से सिंदरी में हड़कंप मच गया है. ये दोनों खाद कारखाना के आवास के फोर में रहते हैं.

 बताते हैं कि पिता को पेट दर्द की शिकायत थी. पिता अपने पुत्र के साथ धनबाद स्थित यूरोलोजिस्ट के पास गए थे. यूरोलोजिस्ट ने जांच से पहले ही पिता और पुत्र को सर्दी से ग्रसित पाया तो कोरोना जांच की सलाह दी. इसके बाद दोनों ने निजी लैब में जांच करवाई. शनिवार को पिता- पुत्र दोनों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई. देर रात को पिता पुत्र दोनों अपने घर में ही थे और स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे ताकि कोविड हास्पिटल धनबाद में भर्ती किया हो सके.

इस बीच यह खबर फैलने के बाद व्यवसायी व दुकान के सम्पर्क में आने वालों में खलबली मच गई है. प्रशासन के सामने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की बड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है.

इस खबर के बाद चेंबर ने अफरातफरी मे मेडिकल से संबंधित सबिधो के आलावा सभी दुकानों को 3० जुलाई तक बंद करने कि घोषणा कर दी है.