लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

धनबाद : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शनिवार को नामांकन के तृतीय दिन तीन अभ्यर्थियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

कांग्रेस पार्टी के कीर्ति आजाद, पिता भागवत झा आजाद, हाउसिंग कॉलोनी, धनबाद, दीपक कुमार दास, पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, पिता श्री राजेन्द्र दास, विवेकानंद रोड, चास जिला बोकारो तथा मिहीर चन्द्र महतो, अम्बेडकर पार्टी ऑफ इंडिया, पिता श्री रमेश महतो, अलकुशा, थाना चास जिला बोकारो ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

शनिवार के तीन नामांकन को लेकर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अब तक 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. बृहस्पतिवार को तीन तथा नामांकन के प्रथम दिन एक अभ्यर्थी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 23 अप्रैल 2019 तक पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक लोकसभा चुनाव 2019 के अभ्यर्थी अपना नामांकन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को पूर्वाहन 11:00 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 26 अप्रैल 2019 को अपराह्न 3:00 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा उसी दिन 3:30 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.