उपायुक्त एवं सी-विजील आइकॉन मिसिज एशिया इंटरनेशनल ने किया सी-विजील और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

धनबाद : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आम नागरिक को भी चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए सी-विजील एप लॉन्च किया गया है. शनिवार सुबह रणधीर वर्मा चौक पर सी-विजील एप तथा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सी-विजील आइकॉन मिसिज एशिया इंटरनेशनल अश्विनी लाला ने संयुक्त रूप से किया.

उद्घाटन करने के बाद सी-विजील एप की जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों द्वारा सी-विजील एप के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं स्वस्थ मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजील एप लॉन्च किया है.

 इस एप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है. इसके जरिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आम नागरिक वीडियो एवं फोटो लेकर सीधे चुनाव आयोग से कर सकते हैं. शिकायत प्राप्त होने पर एक 100 मिनट में कार्रवाई होती है.

शिकायत मिलने के तुरंत बाद फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम उक्त स्थान पर पहुंच कर शिकायत में आगे की कार्रवाई आरंभ कर देती है. उन्होंने बताया कि इस एप में लोकेशन भी अपने आप चिन्हित हो जाता है. जिससे एफएसटी, एसएसटी टीम को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होती. उन्होंने बताया कि सी-विजील एप ने आम नागरिक को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है.

 *उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने सी-विजील के साथ वोटर हेल्पलाइन 1950 तथा सुविधा ऐप भी लॉन्च किया है

इस अवसर पर सी-विजील आईकॉन मिसिज एशिया इंटरनेशनल अश्विनी लाला ने कहा कि इस एप के जरिए कोई भी अभ्यर्थी मतदाता को लालच देकर अपने पक्ष में नहीं कर सकता है. मतदाता भी सतर्क रहेंगे और निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने हर नागरिक से अपील की कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सी-,विजील एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित मामले की त्वरित शिकायत करें.

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सी-विजील एप जागरूकता अभियान रणधीर वर्मा चौक, बिग बाजार सहित शहर के विभिन्न प्रमुख बाजार, चौक चौराहों पर चलाया जाएगा. साथ ही सेल्फी प्वाइंट को स्थापित किया जाएगा. जिससे लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए प्रेरित हो और मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके.

इस अवसर पर डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय, अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय धनबाद, धनबाद प्राणजीवन अकैडमी की स्कूली छात्र छात्राओं ने सी-विजील टी-शर्ट एवं टोपी पहन के जागरूकता रैली भी निकाली.

रैली रणधीर वर्मा चौक से गोल्फ ग्राउंड तक जाकर पुनः रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचेगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सी-विजील आइकॉन मिसिज एशिया इंटरनेशनल अश्विनी लाला, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. माधुरी कुमारी, डीपीओ यूआईडी अमित कुमार, अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.