चिरकुंडा में चला वाहन जांच अभियान, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के दर्जनों गाड़ियों का कटा चलान

चिरकुंडा(बंटी झा) :- यातायात पुलिस धनबाद ने चिरकुंडा थाना के पास गुरुवार को जांच अभियान चला कर कई वाहनों का चालान काटा. झारखंड बंगाल सीमा पर अचौक निरीक्षण कर यातायात पुलिस ने कई चार पहिया और दो पहिया वाहनों को यातायात नियम पालन नही करने वालो को चालान काटा जिससे कुछ ही समय मे सड़क सुनसान हो गया और पकड़े गये गाड़ियों की लंबी कतार चिरकुंडा थाने में लग गई बाद में आर्थिक दंड देकर लोग अपना गाड़ी छुड़ा कर गये. यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट लगाये हुये चालको का चालान काटा जा रहा है ये अभियान पूरे जिले में चल रहा है और ये रूटीन चेकिंग है.

अभियान में 32 हजार रू की राजस्व वसुली की गयी. धनबाद से आये परिवहन विभाग के एएसआई सचिता पासवान ने बताया कि वाहन चेकिग अभियान के तहत  चिरकुंडा  मे कुल 35 वाहन को पकडा गया  और उनसे प्रति वाहन 32 हजार रूपया की  वसुली की गयी. इस संबध मे चिरकुंडा थाना के इंस्पेक्टर प्रभात सिह ने बताया कि यह वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा.