कोरोना योद्धा बनकर बंगाल झारखंड जोड़ने वाली बराकर नदी किनारे 24 घण्टे पहरा दे रहे है ग्रामीण

चिरकुंडा (रिपोर्ट- बंटी झा) :- कोरोना जैसी महामारी के रोकथाम के लिए जहां पूरा देश जुटा है, पुलिसकर्मी, चिकित्सक, सफाईकर्मी,   सामाजिक संगठनो के साथ साथ अब स्थानीय ग्रामीण भी आगे कि पंक्ति मे आ खड़े हुए है. इसी कड़ी मे चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 के दर्जनो युवक पश्चिम बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाली बराकर नदी किनारे 24घंटे पहरा कोरोना योद्धा बनकर दे रहे है. स्थानीय युवक पूरी रात नदी किनारे पहरा देकर बंगाल से झारखंड किसी को प्रवेश होने नही दे रहे है. स्थानीय युवक का कहना है कि हम मोहल्ले के युवक पुलिस के काम मे सहयोग कर रहे जहां एक ओर पुलिस अपना दिन रात सहयोग हमलोगो को दे रही है ऐसी परिस्तिथि मे हमलोगो ने पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का ठाना और उसी के तहत हमलोग पहरा दे रहे है.