वोटिंग को लेकर मतदाताओ में भारी उत्साह, 11 बजे तक 28.56 प्रतिशत रहा मतदान प्रतिशत

धनबाद. झारखण्ड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का आज 15 सीटों पर मतदान जारी है. धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा में चुनाव हो रहा है. 11 बजे तक छह विधानसभा में वोट प्रतिशत 28. 56 प्रतिशत रहा. सिंदरी -33. 52%, निरसा-31. 70%, धनबाद -21. 84%, झरिया -22. 81%, टुंडी -32. 75%, बाघमारा -28. 40% वोट प्रतिशत दर्ज किया गया है. छह विधानसभा से कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से राज सिन्हा तथा कांग्रेस से मन्नान मल्लिक के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. झरिया में भाजपा से रागिनी सिंह तथा कांग्रेस से पूर्णिमा नीरज सिंह के बीच सीधी टक्कर है. टुंडी में त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा से विक्रम पाण्डे, जेएमएम से मथुरा महतो और जेवीएम से सबा अहमद के बीच कड़ी टक्कर है. सिन्दरी में भी त्रिकोणीय मुकाबला है. यहाँ भाजपा से इंद्रजीत महतो, मासस से आनंद महतो और जेएमएम से फूलचंद मण्डल चुनाव लड़ रहे है. बाघमारा में कांग्रेस, भाजपा के बीच मुकाबला है. निरसा में भी तीन प्रत्याशियों के बीच टक्कर है. यहाँ मासस से अरूप चटर्जी, जेएमएम से अशोक मण्डल और भाजपा से अपर्णा सेन गुप्ता खड़ी है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू है. कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी आई. जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतेजाम किये गए है जहाँ भी ईवीएम में गड़बड़ी मिली वहाँ तत्काल ईवीएम मशीनों को बदलकर चुनाव प्रक्रिया को सुचारु बनाया गया. मौसम के बदलने से ठंड भी बढ़ा है बावजूद वोटरों में कही भी वोटिंग को लेकर उत्साह में कमी नही है. सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया चल रही है.