सावधान बिक रहे बाजार में ज़हरीले पदार्थ, प्रतिबंध के बाद भी पान मसाला की बिक्री है जारी उड़ रही निर्देशों की धज्जियां

कुमारधुबी(बंटी झा) :- कोरोना वायरस की रोकथाम की दिशा में पान मसाला व गुटका न बेचने की दिशा में मुख्यमंत्री के शख्त निर्देश की धज्जियां खुले बाजार में पान मसाला व गुटका के होलसेल दुकानदार उड़ा रहें हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने वाले पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. कुमारधुबी चिरकुंडा क्षेत्र इसका ज्वलन्त उदाहरण बना हुआ है. कुमारधुबी ओपी व चिरकुंडा थाना से महज़ 200 मीटर की दूरी पर स्थित बाजारों में प्रतिबंधित पान मसाला की विक्री करते  जोरो पर देखा जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार कुमारधुबी चिरकुंडा बाजार के पान मसाला व गुटखा हॉलसेलर विक्रेता अपने गोदामो में लाखों रुपये के प्रतिबंधि पान मसाला जैसे ज़हरीले पदार्थ को स्टॉक रखे है और क्षेत्र में छोटे छोटे दुकानदारों के बीच पहले से अधिक मूल्य में खपाने का काम कर रहे है.   सूत्र बताते है कि प्रतिबंधि पान मसाले की बिक्री पहले की तरह आज भी पश्चिम बंगाल से धड़ल्ले से हो रही है. जिससे निरसा क्षेत्र के लगभग सभी बाजार व दुकानों में विक्री में तेज़ी आ गई है. और कीमत पहले से अधिक वसूली जा रही है. अगर यही स्थिति बनी रही तो  कोरोना बचाव के दिशा में उठाया गया कदम मजाक बन कर रह जायेगा. सावधान यह एक ज़हरीला पदार्थ है. जो की 12 महीनों की लिए बैन लगा दिया गया है.