3 अप्रैल से महिलाएं कर सकेगी जनधन खाते से 500 रुपये की निकासी

धनबाद. भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर महिलाओं के जनधन खातों में ₹500 की राशि दी जानी है. राशि की निकासी के संबंध में योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के के खंडेलवाल ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.

जिन महिला खाताधारकों के अकाउंट नंबर का अंतिम डिजिट 0,1 है वे 3 अप्रैल को राशि निकाल सकेंगे.

जिन महिला खाताधारकों के अकाउंट नंबर का अंतिम डिजिट 2,3 है वे 4 अप्रैल, जिन महिला खाताधारकों के अकाउंट नंबर का अंतिम डिजिट 4,5 है वे 7 अप्रैल, जिन महिला खाताधारकों के अकाउंट नंबर का अंतिम डिजिट 6,7 है वे 8 अप्रैल और जिन महिला खाताधारकों के अकाउंट नंबर का अंतिम डिजिट 8,9 है वे 9 अप्रैल 2020 को राशि निकाल सकेंगे.

राशि निकासी के समय बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा.