ईंट भट्ठा में छापामारी, बीस टन कोयला जप्त, एक हिरासत में, पूछताछ जारी

निरसा (रिपोर्ट- बी के सिंह) :- गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा पुलिस ने बीती रात उपचूडिया स्थित जय श्री गौरहरि सुपर ब्रिक्स चिमनी भठ्ठा में छापामारी कर बीस टन कोयला जप्त किया तथा भठ्ठा मालिक चन्दन चक्रवर्ती के भाई सन्दीप चक्रवर्ती को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. छापामारी का नेतृत्व स्वयंम निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह कर रहे थे. छापामारी होते देख भट्टा में लगे मजदूर उक्त स्थल से भाग खड़े हुए. प्राप्त समाचार के अनुसार थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि उक्त चिमनी भठ्ठे में अबैध कोयला खपाया जा रहा है, इसी आधार पर थाना प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ उक्त चिमनी भठ्ठे में बीती रात छापामारी की. छापेमारी में 20 टन कोयला जप्त किया गया तथा भठ्ठा मालिक चन्दन चक्रवर्ती के भाई सन्दीप चक्रवर्ती को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्र के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.