17 फरवरी काे झाविमो का भाजपा में विलय, बाबूलाल मरांडी की 14 साल बाद घर वापसी

रांची. रांची में 17 फरवरी काे एक भव्य कार्यक्रम में झाविमो का भाजपा में विलय हाेगा. गृह मंत्री अमित शाह की माैजूदगी में झाविमाे प्रमुख बाबूलाल मरांडी इसकी घाेषणा करेंगे. इस दाैरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर भी माैजूद रहेंगे.

मरांडी ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माथुर की माैजूदगी में तीनाें नेताओं की करीब 1 घंटे तक बैठक चली. इसमें पार्टी के विलय को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. आखिरकार तय हुआ कि 17 फरवरी को रांची में कार्यक्रम कर विलय की घोषणा की जाए.

झाविमाे ने 11 फरवरी काे केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. इसमें झाविमाे का भाजपा में विलय का प्रस्ताव पास किया जाएगा. पारित प्रस्ताव काे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व काे भेजा जाएगा. इस पर औपचारिक स्वीकृति के बाद दाेनाें पार्टियां सामूहिक रूप से इसे भारत निर्वाचन आयाेग काे भेजेगी. आयाेग की सहमति मिलने के बाद दाेनाें पार्टियां 17 फरवरी काे रांची में विलय समाराेह का आयाेजन करेगी. समाराेह में नड्डा के भी आने की संभावना है.

Web Title : 17 FEBRUARY KAISJVI MERGER WITH BJP, BABULAL MARANDI RETURNS HOME AFTER 14 YEARS

Post Tags: