रांची, हजारीबाग व कोडरमा से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 हुई

रांची: झारखंड के कोडरमा जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है. शनिवार को एक साथ तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है.

कोडरमा जिले में कोरोना का अब तक एक भी मामला सामने नयीं आया था. वहीं अब शनिवार को वहां पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को इसकी पुष्टि की. नये कोरोना संक्रमित मरीजों में रांची, हजारीबाग व कोडरमा जिला के एक-एक मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीनों की रिपोर्ट पोजिटिव आया है.

राज्य में अब अकेले रांची के हिंदपीढ़ी में ही 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. बोकारो में मरीजों की संख्या 6 है, जिसमें एक की मौत हो गयी है. एक अन्य मामला हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड का है.

Web Title : 3 NEW CORONA POSITIVE FOUND FROM RANCHI, HAZARIBAGH AND KODERMA, NUMBER OF INFECTED IN THE STATE HAS GONE UP TO 17

Post Tags: