16000 फीट की ऊंचाई पर टूटा विमान का दरवाजा आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिका में अलास्का एयरलाइंस के एक बोइंग विमान का दरवाजा टेक ऑफ करने के बाद आसमान में करीब 16000 फीट की ऊंचाई पर टूट कर गिर गया. इससे प्लेन में सवार सभी 174 यात्रियों की जान पर संकट आ गया. आपात स्थिति को देखते हुए विमान की पोर्टलैंड पर इमरेजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.  अलास्‍का एयरलाइंस की फ्लाइट 1282 पोर्टलैंड इंटरनैशनल एयरपोर्ट से शाम को 4:52 बजे रवाना हुई थी लेकिन इस हादसे के बाद एयरक्राफ्ट को 5:30 बजे फिर से पोर्टलैंड एयरपोर्ट पर आपातलैंडिंग कराई गई.

यात्रियों द्वारा लिए गए वीडियो से पता चलता है कि मध्य-केबिन निकास द्वार विमान से पूरी तरह से अलग होकर निकल गया था.

अलास्का एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पोर्टलैंड से ओन्टारियो, सीए (कैलिफ़ोर्निया) के लिए बोइंग 737-9 मैक्स उड़ान संख्या AS1282 को प्रस्थान के तुरंत बाद एक घटना का दुर्घटना से गुजरना पड़ा, जिसके बाद सभी 171 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ विमान को पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से आपातलैंडिग करनी पड़ी. हम जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ और जैसे ही यह उपलब्ध होगा हम उसकी जानकारी साझा करेंगे.


Web Title : AIRCRAFT DOOR BROKEN AT AN ALTITUDE OF 16000 FEET, EMERGENCY LANDING IN A HURRY

Post Tags: