आजमगढ़ सहित 5 शहरों को मिला नया एयरपोर्ट, लखनऊ हवाई अड्डा के टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्धाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 12 नए टर्मिनल भवनों सहित 15 हवाईअड्डा परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. आपको बता दें कि दोपहर करीब 2:15 बजे प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदना योजना के तहत किस्त वितरण कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किा उनमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ के हवाई अड्डा तथा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण शामिल है.

इसके अलावा उन्होंने महाराजा सुहेलदेव राज्‍य, विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का भी लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं में रेल और सड़क मार्ग समेत कई अन्य परियोजनाएं भी शामिल हैं.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

Web Title : AZAMGARH GETS NEW AIRPORT, LUCKNOW AIRPORT TERMINAL BUILDING INAUGURATED

Post Tags: