राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें रेप इन इंडिया बयान पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने झारखंड  के मुख्य चुनाव अधिकारी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ´रेप इन इंडिया´ बयान पर रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी. झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस संबंध में जल्द से जल्द रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया है.

राहुल गांधी के ´रेप इन इंडिया´ बयान पर विवाद बढ़ने के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने यह बयान गुरुवार को झारखंड के गोड्डा जिले में जनसभा संबोधित करते हुए दिया था.

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था, प्रधानमंत्री ने ´मेक इन इंडिया´ लॉन्च की थी, लेकिन आजकल ´रेप इन इंडिया´ है.

संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अगुआई में भाजपा की सदस्यों ने शुक्रवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.


Web Title : ELECTION COMMISSION SEEKS REPORT ON RAHUL GANDHIS INCREASED HARDSHIP RAPE IN INDIA STATEMENT

Post Tags: