केरल में कुत्ते की हत्या आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज

केरल के इडुक्की जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ पारिवारिक विवाद के दौरान अपने रिश्तेदार के कुत्ते की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर आरोपी ने छोटे कुत्ते को अपने हाथ में लेकर उसे फर्श पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को यहां नेदुमकंदम के पास हुई.

कंबुम्मेट्टू पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेश की पड़ोस में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी और पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार के बीच कुछ पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद था. दोनों के बीच तीखी बहस के बीच, रिश्तेदार के पालतू कुत्ते ने राजेश को काट लिया. ”

अधिकारी बताया, “इससे वह व्यक्ति क्रोधित हो गया और उसने पोमेरेनियन नस्ल के कुत्ते को अपने हाथों में लेकर उसे फर्श पर पटक दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. ”

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 428 (जानबूझकर पशुओं को नुकसान पहुंचाना या मारना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Web Title : KERALA DOG MURDER CASE: MAN BOOKED

Post Tags: