गाजियाबाद में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद में लॉकडाउन गाइडलाइंस की मियाद 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. मंगलवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए. 4 मई से देशभर में लॉकडाउन 3. 0 चल रहा है जो फिलहाल के निर्देश के अनुसार 17 मई तक चलेगा. ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन के इस फैसले से एक महत्वपूर्ण संकेत मिले हैं. समझा जा रहा है कि यह फैसला दूसरे जिलों के लिए नजीर बन सकता है और आगे कोरोना के मामले बढ़ने पर दूसरे जिले या राज्य सरकारें इस तरह से लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 17 मई से आगे जारी रख सकती हैं.

ना खेल, ना रैली, ना जुलूस

कयास लगाए जा रहे हैं कि रेकॉर्ड संख्या में मामलों को देखते हुए 17 मई को लॉकडाउन 3. 0 की अवधि समाप्त होने के बाद भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. गाजियाबाद के जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक, जिले में 31 मई 2020 तक किसी भी तरह के राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल संबंधी आयोजन नहीं कराए जा सकेंगे. इसके अलावा रैली, प्रदर्शनी और जुलूस जैसे कार्यक्रम भी प्रतिबंधित रहेंगे. आम लोगों के लिए धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. साथ ही लोगों के जुटान पर भी रोक रहेगी. वैवाहिक कार्यक्रमों या अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी.

Web Title : LOCKDOWN EXTENDED TILL MAY 31 IN GHAZIABAD