दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट के 40-फुट गहरे बोरवेल में गिरा शख्स, मंत्री आतिशी ने मौके पर जाकर ली रेस्क्यू की जानकारी

राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात एक शख्स दिल्ली जल बोर्ड के केशोपुर मंडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बने 40-50 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर लगातार बचाव अभियान में जुटे हैं.

दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में डीजेबी का 20 एमजीडी क्षमता वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैं. रविवार दे रात एक 15-20 साल का शख्स प्लांट के 12 इंच व्यास वाले 40 से 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही 5 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया. इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियोंं के साथ एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है.

एनडीआरएफ से प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह के साथ उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ जल्द ही जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके समानांतर एक नया बोरवेल खोदकर बचाव अभियान शुरू करेगा. यह एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए अभी इसमें समय लगने की संभावना है.  

Web Title : MAN FALLS INTO 40 FOOT DEEP BOREWELL OF DELHI JAL BOARD PLANT, MINISTER ATISHI VISITS SPOT TO GET INFORMATION ABOUT RESCUE

Post Tags: