दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करने पर की गई हत्या, केजरीवाल ने दिया न्याय का भरोसा

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करने पर अंकित नाम के युवक की हत्या पर राजनीति गरमाई हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मृतक के पिता से बात कर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. सीएम केजरीवाल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा भी की है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अंकित के पिताजी से बात की है. केजरीवाल ने लिखा, ´जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. ´ इस बीच विरोधियों के सवालों से घिरी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी अंकित के परिवार से मिलने जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भी पूरे मामले पर ट्वीट किया करते हुए लिखा ´जब वो एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो धर्म के ठेकेदार उसे लव जिहाद का नाम दे कर ज़बरन घर वापसी करवाते हैं और जब उस प्रेमी जोड़े का क़त्ल कर दिया जाता है तब भी यही धर्म के ठेकेदार दिखावे के दो आंसू बहाने पहुंच जाते हैं. इनकी साजिशें गहरी हैं, गहराई तक उतरने का दम रखना होगा.

इससे पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP के कई विधायक और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता मृतक अंकित सक्सेना के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे. हालांकि अंकित का परिवार अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार गया हुआ है. अंतिम संस्कार कर हरिद्वार से जब परिवार के सदस्य लौटेंगे तब अरविंद केजरीवाल परिवार वालों से मुलाकात करेंगे.

शनिवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने इस मामले में केजरीवाल की चुप्पी पर उंगली भी उठाई और दिल्ली सरकार से अंकित के परिवार वालों को सुरक्षा देने की मांग की थी. साथ ही युवक के घरवालों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी की थी 

ये  है मामला

दिल्‍ली के रघुवीर नगर में 23 साल के अंकित की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई. उसका कुसूर ये था कि वह एक मुस्लिम लड़की से प्‍यार करता था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अलग समुदायों से होने के कारण 20 वर्षीय लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे. उन्होंने 23 वर्षीय युवक अंकित को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए धमकाया था. अंकित और लड़की बीते तीन सालों से एक-दूसरे से परिचित थे. दिल्ली पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि जांच के अनुसार आरोपियों ने गुरुवार की रात अंकित को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई को छोड़कर उसके पिता, चाचा और मां को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना गुरुवार रात नौ बजे हुई जिसकी सूचना एक निजी अस्पताल कर्मी ने पुलिस को दी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीसीआर को कोई काल नहीं की गई थी. घटना के सामने आने के बाद विभिन्‍न क्षेत्रों के लोग इस हत्‍या की निंदा कर रहे हैं. क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने कड़े शब्‍दों में इसकी भर्त्‍सना की है


Web Title : MURDER ON LOVE OF OTHER COMMUNITY GIRL, KEJRIWAL GIVEN JUSTICE BY FAITH