नवनीत राणा अब बनेंगी भाजपा कैंडिडेट, महाराष्ट्र में 35 सीटों पर तैयारी; इन महिलाओं की आएगी बारी

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा में मंथन का दौर चल रहा है. अमित शाह मंगलवार को मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने एकनाथ शिंदे और अजित पवार से मुलाकात की थी. इस दौरान सीट बंटवारे पर लंबा मंथन हुआ, जिसमें अमित शाह ने सहयोगी दलों से साफ कहा कि अभी भाजपा को ज्यादा सीटों पर लड़ने दें. फिर हम विधानसभा चुनाव में आपके लिए ज्यादा सीटें छोड़ देंगे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार भाजपा राज्य की 35 सीटों पर लड़ना चाहती है. उसने 9 सीटों का ऑफर एकनाथ शिंदे की शिवसेना को दिया है और 4 सीटें अजित पवार की एनसीपी को ऑफर की हैं.  

अभी भले ही सहयोगी दल सहमत नहीं दिख रहे, लेकिन भाजपा ने 35 सीटों के लिए प्लान तैयार कर लिया है. भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस बार महाराष्ट्र में कई सीटों पर महिलाओं को मौका मिलेगा. बीड़ सीट से प्रीतम मुंडे का नाम फाइनल माना जा जा रहा है. इसके अलावा उनकी बहन पंकजा मुंडे को भी टिकट मिलने की उम्मीद है. अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा इस बार भाजपा की कैंडिडेट बन सकती हैं. इसेक अलावा हीना गावित को नंदूरबार से मौका मिलेगा. यही नहीं चर्चा है कि नांदेड़, जलगांव और धुले जैसी सीटों से भी महिला उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है.

नांदेड़ लोकसभासीट से अशोक चव्हाण की भतीजी मीनल खटगांवकर रेस में आगे चल रही हैं. पूर्व सीएम अशोक चव्हाण फरवरी में ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए थे. इसके अलावा धुले सीट से धरती देवारे का नाम आगे चल रहा है. वह गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल की बेटी हैं. जलगांव सीट से स्मिता वाघल को मौका मिल सकता है.  

प्रदेश अध्यक्ष और आशीष शेलार को भी मिल सकता है लोकसभा टिकट

अहम बात यह है कि महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुबले भी लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं. उनके अलावा मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार को भी मौका मिल सकता है. बावनकुले को वर्धा सीट से टिकट मिलने की चर्चा है. इसके अलावा शेलार को उत्तर पश्चिम या उत्तर मध्य मुंबई सीट से टिकट मिल सकता है. भाजपा से ही पूनम महाजन को भी टिकट मिलने की संभावना है.  

Web Title : NAVNEET RANA TO BE BJP CANDIDATE FOR 35 SEATS IN MAHARASHTRA; THESE WOMENS TURN WILL COME.

Post Tags: