दिल्ली के बाद नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान, सभी स्कूल-कालेज बंद करने का आदेश

दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी के बाद अब नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नोएडा के डीएम ने गुरुवार को नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया. 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहने वाला है. इसके साथ ही नोएडा के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को भी बंद कर दिया गया है.

नोएडा डीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पूरे जिले में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही जारी रहेगी, इसके साथ ही मेडिकल सर्विस भी बंद नहीं होगा. नेशनल या स्टेट हाईवे मूवमेंट को भी नहीं रोका जाएगा.  

इसके साथ ही सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को 17 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज के साथ ही सभी कोचिंग सेंटर को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि, मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खुले रहेंगे और सभी तरह की परीक्षाओं को टाला नहीं जाएगा. यानी परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी.

 

Web Title : NIGHT CURFEW DECLARED IN NOIDA AFTER DELHI, ALL SCHOOLS AND COLLEGES ORDERED TO BE CLOSED

Post Tags: