श्रीनगर, पठानकोट समेत J-K के एयरबेस पर फिदायीन हमले का ऑरेंज अलर्ट


नई दिल्ली :
देश के एयरबेस पर आतंकी हमले की चेतावनी जारी की गई है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकियों का एक मॉड्यूल फिदायीन हमले को अंजाम दे सकता है. इसके बाद श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडन समेत सभी प्रमुख एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

खुफिया एजेंसियों को मिले रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी पठानकोट एयरबेस पर एक बार फिर से हमला करने की साजिश रच रहे हैं. इस एयरबेस पर जनवरी 2016 में भी आतंकियों ने हमला किया था.

टॉप सूत्रों के मुताबिक आतंकी आत्मघाती हमला कर सकते हैं. इस खुफिया जानकारी के मिलने के बाद श्रीनगर, अवंतीपुर, जम्मू, पठानकोट, हिंडन एयरबेस के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि ऑरेज अलर्ट दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट है. इस अलर्ट के बाद आखिरी अलर्ट रेड अलर्ट होता है. अगर रेड अलर्ट जारी कर दिया जाए तो आसपास के इलाकों के स्कूल और एयरपोर्ट में मूवमेंट में रोक लगा दी जाती है.

इस खुफिया जानकारी के बाद एयरबेस के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान ने गुजरात के सरक्रीक इलाके में स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो तैनात किए हैं.

Web Title : ORANGE ALERT FOR FIDAYEEN ATTACK ON J K AIRBASE INCLUDING SRINAGAR, PATHANKOT

Post Tags: