कार निकोबार द्वीप से किया गया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

भारतीय सेना की पूर्वी कमान की एक इकाई ने कार निकोबार द्वीप से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. सेना ने यह जानकारी दी है. थलसेना, नौसेना और वायुसेना के संयुक्त प्रशिक्षण के दौरान 22 मई को यह परीक्षण किया गया.

सेना ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के सफल और सुचारू परीक्षण के लिए कई एजेंसियों के बीच समन्वय होता है. यह सेना के तीनों अंगों का एकजुट प्रयास था जो उनकी आंतरिक एकजुटता के सर्वोच्च मानकों को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि मिसाइल का परीक्षण 270 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक विशेष लक्ष्य पर किया गया.

Web Title : SUCCESSFUL TEST OF BRAHMOS MISSILE FROM CAR NICOBAR ISLAND

Post Tags: