सावन महोत्सव 2017 का आयोजन, सावन क्वीन का हुआ चुनाव

धनबाद : धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित क्रिस्टल होटल के सभागार में माहुरी महिला समिति द्वारा सावन महोत्सव 2017 का आयोजन हुआ. जहाँ समाज की महिलाओं की और से श्रृंगार प्रसाधन के साथ साथ लजीज पकवानों का स्टाल लगाया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन झारखण्ड महिला आयोग की सदस्य पूनम प्रकाश ने किया. समिति द्वारा उन्हें सॉल भेट कर सम्मानित किया गया. उन्होंने आयोग के गठन के उद्देश्यो से अवगत कराते हुए कहा कि शोषित , पीड़ित , दबी कुचली महिलाओ को समाज में उचित सम्मान दिलाने की दिशा में आयोग सफल कार्य कर रही है.

आयोग के गठन के बाद अबतक कई सारी पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाने में आयोग सफल रही है. संगठन के समक्ष कई ऐसी भी समस्याएं आयी है जिसमे कई पुरुष भी महिलाओ के द्वारा प्रताड़ना के शिकार पाये गये है उन्हें भी आयोग के प्रयास से लाभ मिला है.

इस सावन महोत्सव की शुरुवात माँ मथुरासिनी वंदना से हुई. कार्यक्रम में समाज के बच्चो के बीच चित्रकला, नृत्य संगीत प्रतियोगिता के अलावे महिलाओ के बीच सावन क्वीन का भी चुनाव हुआ.

Web Title : SAVAN FESTIVAL ORGANIZED IN 2017 SAVAN QUEEN CONTEST