इंटर में एडमिशन नहीं लिए जाने के विरोध में छात्रों ने किया प्राचार्य का पुतला दहन

धनबाद के पी.के रॉय कॉलेज और महिला महाविधालय एसएसएलएनटी में इंटर में छात्र छात्राओ का एडमिशन नहीं लिए जाने के विरोध में आज पी.के रॉय कॉलेज के मुख्य गेट के सामने कॉलेज के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओ ने पी.के रॉय कॉलेज के प्राचार्य एस.के.एल दास और एसएसएलएनटी कॉलेज की प्राचार्या मीना श्रीवास्तव का पुतला दहन किया.

वही छात्र संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया की दोनों मुख्य कॉलेज में इंटरमीडिट की पढ़ाई बंद कर दी गई है जिसके कारण लगभग चार हजार छात्र छात्राओ का भविष्य अँधेरे में है तथा इन छात्र छात्राओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है .

जैक ने कॉलेजों को आदेश निर्गत किया है की दोनों कॉलेजों में इंटर में एडमिशन नहीं लिया जाए.

वही अभिमन्यु कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द से जल्द इस तरफ धयान नहीं दिया गया तो छात्र संघ कॉलेज तथा जैक के खिलाफ चरणबध आंदोलन करते रहेगा.

इस मौके पर अभिमन्यु कुमार के साथ साथ पी के रॉय कॉलेज के सह सचिव आदित्य सिंह,लो कॉलेज के अध्यक्ष रजनी कांत, दिनेश महतो, सुभम,ऋषभ सिंह,कृष्णा, विशाल, विवेक, सुनील समीर ,कन्हैया ,कृष्णा ,विरप्रताप सिंह, उत्कर्ष, रवि आदि उपस्थित थे .

Web Title : STUDENTS PROTEST AGAINST NOT GETTING ADMISSION IN INTERMEDIATE PRINCIPALS EFFIGY COMBUSTION